OUR TRENDING POST....

Sunday, May 24, 2020

..... BHAI ...... ( Brothers day quotes, love quotes, happy brothers day quotes hindi )

happy brothers day quotes poem shayari hindi, make your brother smile with this beautiful creation, quotes, brother quotes, love you brother
happy brothers day quotes shayari poem hindi
वो क्रोध ही क्या... जो तुझपे न निकले...
प्यार तो छलावा है.......पर वो प्यार ही क्या.... 
जो मेरे भाई तुझसे ना मिले.... 
सुख हो या दुःख हो.... 
तेरे चेहरे पर मुस्कान हर वक़्त झलकती है...... 
मुझे कोई आंच ना आए......... 
इसी चाहत में तेरी निग़ाह हर वक़्त मुझपर रहती है... 
क़ुरबत में तेरे....हर बार मुझे पनाह मिले... 
उस रकीब की भी क्या औकात... 
जो तेरे नज़रो के सामने से... मुझे चुरा सके.... 
तूने कई कठिनाइयों का सामना किया.... 
' मेरे भाई '....... वक़्त बदला ज़रुर.....
पर जो प्यार मेरा था.... 
तूने उसका कभी सौदा नहीं किया... 
हर बार तेरा शुक्रगुज़ार हूँ मैं... 
जो तूने अपने प्यार के सरण में.... 
मुझे इंसान बनाया.... 
तेरे चरणों में ही मेरी ज़िन्दगी बीते..... 
मेरे भाई..... तुझसे सच्चा साथी.... 
मैंने पुरे जीवन में कभी नहीं पाया.... 
मेरे भाई....तूने कितना प्यार किया है मुझे... 
आज ये समझ में आया... 


FOLLOW US ON :

        

Friday, May 22, 2020

....SAFAI..... ( life quotes, love quotes, sad quotes, quotes on life, quotes )

motivational quotes on life quotes love quotes quotes on life, best idea to take revenge from gf with best quotes on motivational quotes, love quotes, life quotes, quotes on life, inspirational quotes, sad quotes
quotes on life, life quotes
संभावनाओं पर आश्रित हो... 
और कहते हो के तुम सात्विक हो... 
ना मोल है तुम्हें अपनी भी बातों का.... 
फिर क्यों है गुरुर.....कभी झांकते हो... 
तूने अपनी सख्सियत की बदौलत मुझे बुराई का सैलाब कहा..... 
फिर क्यों थी खुशी मेरे सज़दे में..... 
जिससे दूर भागने में... 
अपने ख़यालों को भी दूसरों का गुलाम बताते हो.... 
माना की कर दिया पराया.... 
पर इत्तिलाह करने में आपकी कौन सी बद्ग़मी थी....  
' हाँ......हाँ ' करते करते ' ना ' का दामन तूने पकड़ा.... 
फिर उसी आशिकी को कुछ कोरे पन्नों में कुरेद.........
तुम हमसे हमारी आशिकी की सफाई  मांगते हो....  


FOLLOW US ON :

        

Sunday, May 17, 2020

.... KASAK .... ( Love quotes, love, love images, love status, quotes on love, love story, love quotes in hindi, love shayari )

i love pdf love quotes love status shayari hindi, best inspiring love quotes to make ur gf fall in deep love with you, best love quotes in hindi shayari poem
love-quotes-love-status-shayari-hindi
मिला हु जबसे....
हर वक़्त मिलने की ख्वाईश रहती है..
गिरा  हु जबसे....
बस तेरे प्यार में गिरने की चाहत रहती है....
रहता तो जूनून तेरी मोहब्बत का कुछ ऐसा है....
लहू भी बहा दू....
जान भी गवां दू...
क़तरा क़तरा तेरे प्यारे से नाम को.....
लिखने में लगा दू....
सब कुछ लुटा दू तेरे इश्क़ में....
पर जो तुझपर आँख गराए......
उसे इस दुनिया से मिटा दू....
तेरी नज़रो के सामने से हटा दू..... 


FOLLOW US ON :

        

Saturday, May 16, 2020

... ISHQ ... ( Love quotes, love, love images, love status, quotes on love, love story, love quotes in hindi, love shayari )

i love pdf love quotes love shayari hindi, best love quotes for proposing girlfriend, propose your girlfriend by bestest love quotes, love shayari, i love pdf, love
love-quotes-love-shayari-hindi
ना है इश्क़ की कोई चाह..... 
ना ही मतलब की कोई गुज़ारिश है... 
है लगता तुझसे दिल मेरा..... 
सपनों में ही सही..... 
पर कुछ पल के लिए तू हमारी है.... 
ना है कोई भी गम... 
ना ही खुशियों के कोई वांदे  हैं.... 
फिर भी तुझसे बात करना..... 
ना जाने क्यों इस दिल को बहुत प्यारी है.... 
एक एक करके.... 
तेरी हर बातों को मानना... 
कुछ ऐसी आदत हमारी होती जा रही है.... 
जब से हुस्न से तेरे परिचित हुआ हु.... 
उस हुस्न को क़रीब से महसूस करने की ख्वाईश.... 
बढ़ती ही जा रही है..... 
अब तो जादू सा लगता है.. 
तेरी एक झलक को ये निग़ाहें बेक़ाबू सा रहता है... 
रहनुमा मेरे...रुक्सत ना होना अब.... 
मेरी हर सोच में तुझे ही सोचना.... 
ये अब अपना अपना सा लगता है.... 

CLICK TO READ NEXT.....

FOLLOW US ON :

        

Tuesday, May 12, 2020

Bewafa AASHIQ ( attitude quotes, attitude status, attitude shayari, quotes on attitude, attitude status in hindi )

revenge ideas from attitude quotes attitude shayari quotes on attitude, best ideas to take revenge with gf from best attitude shayari in hindi, attitude quotes, attitude, i love pdf
attitude-quotes-attitude-shayari-quotes-on-attitude
मेरे गम में तेरे सिरकत से.....
आया हो चैन........ मुझे तुम अपनी खातिर.....
बेचैन मत समझना.....
बार बार आगाह किया तुझे.....
तेरा आशिक़ हूँ ज़रूर.....
पर आशिक़ मिज़ाज मत समझना..... 


FOLLOW US ON :

        

...Karaar... ( propose your girlfriend with this beautiful love quotes, love shayari, love, hindi love poem, love aaj kal shayari )

hindi love quotes to propose girlfriend i love pdf, love aaj kal, love, love shayari, hindi poem, propose your girlfriend with amazing love quotes
hindi-love-quotes-to-propose-girlfriend

मोहब्बत में दिल लुटा के करार आया है....
मैं आशिक़...  दिलरुबा तुझपे प्यार आया है....
ख़ुश्बू ये चमन की...गुल तेरे बदन की....
दिल तेरे नमन का खुमार आया है...
चार दिन की ये जिन्दगानी........दो पल की है जवानी.....
सावन की रिमझिम बूंदों में बहार आया है....
दर्द तेरा मिटाने को....कसमें उठाने को.....
रूठ ना तू....तेरा प्यार आया है...
हर ज़माने में ढूंढा तुझे..... अब दूर ना जा.....
ये आशिक़ सब कुछ छोड़... मेरी दिलरुबा....
तेरी क़यामत तक....तेरे साथ चलने आया है.....



FOLLOW US ON :

        

Saturday, May 9, 2020

..Aashiq.. ( a hindi poem, love quotes, love action drama, badla love shayari, present love story or love aaj kal )

i-love-pdf-love-quotes-love-action-drama-hindi-poem, love images, oru adaar love, love, love status
i-love-pdf-love-quotes-love-action-drama-hindi-poem
के आशिक़ हु.....
पर आशिक़ मिज़ाज़ ना समझना.....
के प्यार तो है तुझसे हद तक....
पर इस प्यार को तू अब प्यार ना समझना....
हैं गवाएं तेरी चाहत में....
मान मर्यादा....वो शौहरत....वो इज़्ज़त....
के जो तेरा दीदार करने को.....
घंटो तेरी राह देखा करता था.....
अब तू उस आशिक़ के दीदार में....
अपनी रूह को ख़यालो का ग़ुलाम ना करना...
है अफ़सोस तो मुझे इस बात का....
के तुझे इल्म भी ना रहा अपनी ही बात का...
मेहज़बीनी से लबालब....
और कातिल से तेरे अंग अंग......
के घमंड ने तेरी आबरू तक को नीलाम किया....
गलती की....वफ़ा की उम्मीद की...
बेरुखी थी तुझसे...फिर आखिर क्यों की...
सायद तेरी याद में आँखों से अश्रु छलके होंगे...
पर अब तू उस आँसू में खुद को तलाश ना करना....
दिया हुआ दर्द तेरा....जो कभी मेरा था....
तो सुन.....तू..... एै  मेरे रुक्सार...
तू अपनी झोली में झाँक.....
वहां खुशियों की जगह.... अब दर्द का बसेरा था....
ना कोई रौशनी...ना कोई उम्मीद...
तेरे आगे भी अब अँधेरा था...
हर बार कहा तुझसे.....मेरी एक बात तू कभी ना भूलना.....
तेरा आशिक़ हु ज़रूर....
पर आशिक़ मिज़ाज ना समझना....
मुझे आशिक़ मिज़ाज ना समझना..... 

FOLLOW US ON :

        

Wednesday, May 6, 2020

SAFALTA ( A Motivational , Inspirational poem which has the capability to make you rely on yourself.)

how success in life motivational inspirational successor hindi poem, how to get success in life , great ideas for success in life
how to get success in life motivational inspirational successor hindi poem

जो जलता है.....
वही सम्भलता हैं......
राख के ढेर से.....
जुगनू बन के निकलता है.....
मैखाने,,,,
दो पल के मददगार है साकी....
फिर भी होश में रहो अगर....
तो किस्मत बदलता हैं......
खुद की नुमाइश मत कर.....
चाहने वालो की बददुआ लगेगीं....
वो तुम्हारी राहों में.....
फूल सजाकर बैठा है,,,,,
आगे बढ़ते हुए......
जब लड़खड़ायेगे कदम.....
फिर एहसास ना होगा.....
चढ़ता सूरज कैसे ढलता हैं....
दो घुट ने छीन लिया.....
तुम्हारा रंग रूप.....
राजकुमार से शौक तुम्हारे....
और चाटता है फेंका हुआ थूक......
ऐसी दिवानगी.....
के मैं मैं ना रहा बाकी....
मोहब्बत के इंतजार की....
यही है वानगी....
अब तो खैर मेरी राहों में सन्नाटा पसरा है.... 
ये मन जो कभी शिथिल था.... 
अब इधर उधर भटकता है.... 
पर अवसर तो अभी भी है बंधू... 
तुम जल जाओ..... 
क्योंकि जो जलता है.... 
वही संभलता है.....




FOLLOW US ON :

        

Tuesday, May 5, 2020

Coronavirus India ( a reliable truth for those who thinks they got stuck inside their home )

coronavirus india pandemic corona warriors hindi poem, how we can fight with coronavirus, hindi poem to fight coronavirus india
coronavirus india pandemic corona warriors hindi poem
शुक्र कर रब का...... 
तू अपने घर में है...... 
पूछ उससे जो अटका सफर में है..... 
यहाँ बाप की शकल नहीं देखी...... 
आखिरी वक़्त में कुछ बेटों ने...... 
बेटा अस्पताल में और बाप कब्र में है..... 
तेरे घर में रासन है साल भर का..... 
तू उसका सोच...... 
जो दो वक़्त की रोटी के फ़िक्र में है..... 
तुम्हे किस बात की जल्दी है..... 
गाड़ी में घूमने की...... 
अब  तो सारी क़ायनात ही सब्र में है.... 
गर अब भी ना सुधरे तो...... 
तू अनपढ़.......जाहिल.....किस भ्रम में है..... 
जिसपर किसी की ना चलती.... 
वो कुदरत आज अलग ही रंग में है..... 
मौका है.......सुधर जाओ...... 
जो एक बार ये रंगीन हुई...... 
तो तुम्हारी बर्बादी......
तुम्हारे अपने ही कर्मों के फल में है...... 


FOLLOW US ON :

        

RECENTLY ADDED....

.. AADAT .. ( A hindi shayari which shows that when you love someone then that love is not only with her body or with her face. You love each and every behaviour of her, you love her in every condition. In simple you love the whole her.)

hindi-love-shayari-poem तेरा मेरी हर बातों पर नहीं बोलना.....  कुछ इस क़दर भा गया है...  दिल और दिमाग.....  दोनों को अब नाह सुनन...