OUR TRENDING POST....

Saturday, July 11, 2020

.. AADAT .. ( A hindi shayari which shows that when you love someone then that love is not only with her body or with her face. You love each and every behaviour of her, you love her in every condition. In simple you love the whole her.)

hindi-love-shayari-poem , love shayari, i love pdf, hindi shayari, hindi poem, love shayari in hindi, pyaar ke liye shayari
hindi-love-shayari-poem
तेरा मेरी हर बातों पर नहीं बोलना..... 
कुछ इस क़दर भा गया है... 
दिल और दिमाग..... 
दोनों को अब नाह सुनना आ गया है...


FOLLOW US ON :

        

.. AFSOS ..( A shayari which removes all your guilt and make you feel that you always loved her but she always used you , played with your emotions)

hindi-sad-heart-pain-shayari , hindi shayari , shayari , love shayari , dard shayari , dhokha shayari , shayari in hindi
hindi-sad-heart-pain-shayari
बार - बार के इस समझौते को..... 
अब इक मोड़ देना था.... 
अब चाहें वो कितनी भी बार पुकारे.... 
पर अब....उसे छोड़ देना था..... 
एक पल को ग़म भी होता.... 
भांति एक प्रेम की...... 
मेरे ग़म भी मेरे ख़्वाबों में शिरक़त कर कहने लगें थे..... 
मोहब्बत तो तुमने की थी..... 
पर अफ़सोस.....
दगा तो अब वो देने लगें थे....        


FOLLOW US ON :

        

Tuesday, June 9, 2020

... IZHAAR ... ( Confess your love with this romantic love poem in hindi as this poem carry lots of emotions which makes your crush emotional too )

hindi-love-quotes-poem-shayari-hindi, hindi love quotes, hindi love shayari, hindi love poem, ,i love pdf, love shayari in hindi
izhaar - a confession story
मोहब्बत होने लगी है तुझसे ,,,,
अब कैसे मैं इज़हार करुं ,,,,
आँखों में तेरी तस्वीर लिए ,,,,
खुद से ही मैं सवाल करुं ,,,,

ख़्वाबों को तेरी अब ,,,,
मैं दिल से लगाने लगा हुं ,,,,
तेरी आदत सी होने लगी है ,,,,
ख़ुद की मैं भुलाने लगा हूं ,,,,
नहीं हूं क़रीब तेरे ,,,,
ना जानें क्यों तेरी खुश्बू सताने लगी है ,,,,
तनु ,,,, तू आग है ,,,,
दूर हूं तुझसे ,,,,,
पर तेरी दूरी भी अब ,,,,
मुझे जलाने लगी है ,,,,

नैनों के पलको पर ,,,,
हर रात तुझसे मुलाक़ात हो हिं जाती है ,,,,
प्यार के समंदर में डुबकी लगाकर ,,,,
मेरी जां ,,,,
नियत मेरी थोड़ी खराब हो जाती है ,,,,

गर कुछ कहना चाहूं ,,,,
तो हर बार ,,,, मैं तुझसे यही कहूंगा ,,,,
I LOVE UH MERI JAAN ......
इक मौका तो दे ,,,,
तेरे सपनों को अपना बना ,,,,
तेरी क़यामत तक ,,,,
तेरे साथ चलूंगा ,,,,

इस कश्मकश की घड़ी में ,,,,,
अब ,,,, हर रोज़ मैं खुद से सवाल करुं ,,,,,
मोहब्बत होने लगी है तुझसे ,,,,,
मेरी जां ,,,,, तुहि बता ,,,,,
इस मोहब्बत का मैं कैसे ,,,,
तुझसे इज़हार करुं ,,,,,


FOLLOW US ON :

        

Sunday, June 7, 2020

.... TANU .... ( A simple girl with a simple desire who makes me fall in love with her )

love-quotes-hindi-shayari-poem , hindi love quotes, hindi love poem , hindi love shayari

काश वो पल थम जाए ,,,,
बस तू हो ,,,,
और मैं हूं ,,,,,
तेरी सइयां पे मेरी ज़िंदगी ,,,,
तुझे देखते बीत जाए ,,,,
कश्मकश में हों ,,,,
पर मंज़िल मेरी तेरी रूह तक ले जाए ,,,,
तू बैठी हो आंखों के सामने ,,,,
के काश वो पल युही थम जाए ,,,,
बस तू हो ,,,,
और मैं हूं ,,,,
तेरी सइयां पे मेरी ज़िंदगी ,,,,
तुझे देखते बीत जाए ,,,,

हाथों में तेरा हाथ हो ,,,,
मेरे दिल के ख़यालों में ,,,,,
तनु ,,,,, बस आप हो ,,,,,
जश्न - ए - मोहब्बत की हर साम मेरी ,,,,,
तुझ संग बीत जाए ,,,,
के काश वो पल युही थम जाए ,,,,
बस तू हो ,,,,
और मैं हूं ,,,,
तेरी सइयां पे मेरी ज़िंदगी ,,,,
तुझे देखते बीत जाए ,,,,

तेरे लबों के हलचल में ,,,,
काश मेरा साथ हो ,,,,
गर गुस्ताखी माफ़ हो ,,,,
तो तुझे चूमने की खता में ,,,,
मेरे रुक्सार ,,,,,,
ये इश्क़ की करार ,,,,,
तुझसे हर बार हो ,,,,,
नासाज़ सी ज़िंदगी में ,,,,,
मुस्कुराती हुई अब तू आ जाए ,,,,
के काश वो पल युही थम जाए ,,,,
बस तू हो ,,,,
और मैं हूं ,,,,,
तेरी सइयां पे मेरी ज़िंदगी ,,,,,
तुझे देखते बीत जाए ,,,,,

मंद मंद आहें मेरी ,,,,
मुझसे अब कहने लगीं ,,,,
उन आहों में तेरी खुश्बू समा जाए ,,,,
के काश वो पल युही थम जाए ,,,,
तू बैठी हो आंखों के सामने ,,,,
के तुझे देखते मेरी सारी जिंदगी बीत जाए ,,,,,,


FOLLOW US ON :

        

Wednesday, June 3, 2020

.... SAZA .... ( Love quotes, Love poem , Love shayari )

love quotes shayari poem hindi, love quotes in hindi , hindi love shayari, hindi love poem
love-quotes-shayari-poem-hindi
केह भी जाऊं मैं... 
पर इंतज़ार का मुझे नशा है.... 
हसरतों के तूफ़ान में..... 
लहरें देतीं मज़ा हैं.... 
समंदर के किनारें पर खड़ा मैं.... 
साग़र की गहराइयों तक डूबा हूँ.... 
कोई रोके इस दरिया में डूबने से मुझे.... 
सुना है इश्क़ में अक्सर मिलती सज़ा है...... 


FOLLOW US ON :

        

RECENTLY ADDED....

.. AADAT .. ( A hindi shayari which shows that when you love someone then that love is not only with her body or with her face. You love each and every behaviour of her, you love her in every condition. In simple you love the whole her.)

hindi-love-shayari-poem तेरा मेरी हर बातों पर नहीं बोलना.....  कुछ इस क़दर भा गया है...  दिल और दिमाग.....  दोनों को अब नाह सुनन...